राम भजो आराम तजो

राम भजो आराम तजो ।

राम ही शक्ति उपासना,
राम ही शान्ति साधना ।
राम ही कार्य प्रेरणा,
राम ही योग और धारणा ।
राम ही लक्ष्य है लक्ष्मण का,
हनुमान जी के प्राण हैं ॥

राम सिया राम बोलो, राम सिया राम ।
जय रधुनन्दन, जय सिया राम ।
जानकी वलभ, राजा राम ।
दशरथ नंदन राजा राम ।
कौशल चन्द्र जय श्री राम ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1769 downloads)