बाबा तुम हारे के सहारे

बाबा तुम हारे के सहारे, सुंदर है खाटू के नजारे,
हर लेते हो संकट सारे, हार के जो भी तुमको पुकारे,
भक्तों के हो तुम~ रखवारे, बाबा तुम...  

खाटू धाम है, पावन पावन
रूप तुम्हारा, है मनभावन
हे वरदानी~ शीश के दानी
अमृत है~ तेरी, अमर कहानी
जो होके मगन, करे तेरे भजन
उसके हो जाए.. वारे न्यारे ।

जो भी तुम्हारे दर पे आया
खाली नहीं कोई लौटाया
हे गिरधारी~ पर्चा धारी
अद्भुद है तेरी महिमा न्यारी
कर सच्ची लगन, जो आए शरण
उसके हो जाएं श्याम प्यारे ।  

Lyrics & Singer:- Pailesh Joshi.
                   (M):- 9595373701

श्रेणी