कृपा सांवरे तेरी कृपा सांवरे तू दे रहा है प्यार सांवरे ...

तरज -  शुकर साँवरे तेरा....

कृपा सांवरे तेरी कृपा सांवरे
तू दे रहा है   प्यार  सांवरे ...

कृपा ये तेरी जब से मुझे पे हुई है
दया की तेरी बाबा कमी ही नहीं है
तूने दिया है बेशुमार सांवरे
कृपा सांवरे तेरी कृपा सांवरे ....

हारे हुए का तुमने हाथ है थामा
तुम कृष्ण मेरे और मैं हूं सुदामा
महका हुआ है ये इतर सांवरे  
कृपा सांवरे तेरी कृपा सांवरे ....

काबिल नहीं था फिर भी अपनाया
तेरे साथ ने हमको जीना सीखा या
लक्की की तुझको फिकर सांवरे
कृपा सांवरे तेरी कृपा सांवरे ....

Lyrics -  lucky Shukla




download bhajan lyrics (109 downloads)