खाटू का श्याम सांवरा मेरे साथ चल रहा दुनिया कहती मुझे कैसे समल रहा

( तर्ज -  जी कर रहा है आप पे,ये जान वार दूँ,)

खाटू का श्याम सांवरा मेरे साथ चल रहा
दुनिया कहती मुझे कैसे समल रहा

चलता है जीवन मेरा तेरी दया पे ये
सब कुछ मिला मुझे प्रभु तेरी कृपा से ये
परिवार को पता तू खर्चा चला रहा
खाटू का श्याम सांवरा मेरे साथ चल रहा....

आंखों में आंसू लेकर चौखट पे आया है
पल भर  में मेरे सांवरे का वो साथ पाया है
सूखे हुए बाग को तू गुलजार कर रहा
खाटू का श्याम सांवरा मेरे साथ चल रहा....

भक्तों की लाइन लग रही मुझ में ना बात है
सबको छोड़ बाबा तू क्यूँ मेरे साथ है
कृपा से  तेरी लक्की का जीवन महक रहा
खाटू का श्याम सांवरा मेरे साथ चल रहा....

Lyrics -  lucky Shukla

download bhajan lyrics (163 downloads)