आया हु बाबा दर पे

आया हु बाबा दर पे , कृपा तु मुझपे करना,
मेरी नैया पार करना-॥ बन करके श्याम माझी,

आया हु बाबा दर पे , कृपा तु मुझपे करना
मेरी सास सास पे है, सावरिया नाम तेरा ॥

ठुकराया सबने मुझको , तब दर पे तेरे आया,
मुस्किल कि ये घडी थी , मेरे पास तु खडा था ,
आता है मेरा बाबा , दु:खडो को दुर करने,
मेरी सास सास पे है ॥

मेरी नैया जो थी डुबी , वो तुमने पार करदी,
दु:खडो के दिन थे मेरे , कर दिये दुर तुमने,
आता है मेरा बाबा , आता है मेरा श्यामा,
मेरी सास सास पे है ॥

जो दरपे तेरे आया , तुने गले लगाया
जो हार करके आता , सेवा मे तु लगाता
दिपक को श्याम तु , अपने चरणाेे मे ही रखना
मेरी सास सास पे है ॥

जय श्री श्याम सभी भक्तो को

   
download bhajan lyrics (880 downloads)