दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है

दिलकश तेरा नक्शा है, सूरत तेरी प्यारी है
जिसने भी तुझे देखा, वो जान पे वारी है
क्या पेश करूं तुमको, क्या चीज़ हमारी है
ये दिल भी तुम्हारा है और जान तुम्हारी है

ये दिल एक मंदिर है, और मन ये पुजारी है
इस दिल के मंदिर में, तस्वीर तुम्हारी है||1||
दिलकश तेरा नक्शा है,,,,,,,,,

हम लाख बुरे ही सही, कहलाते तो तेरे हैं
चरणों से लगा लेना, क्या शान तुम्हारी है
दिलकश तेरा नक्शा है,,,,,

ना करना जुदा दिल से, हसरत ये हमारी है
इस दिल में बसे रहना, किस्मत ये हमारी है
दिलकश तेरा नक्शा है,,,,,,,,

क्या पेश करूँ तुमको, क्या चीज हमारी है
ये दिल भी तुम्हारा है, ये जान तुम्हारी है
दिलकश तेरा नक्शा है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (224 downloads)