एक नजर किरपा की करदो

एक नजर किरपा की करदो लाडली श्री राधे,
भगतो की झोली भर दो लाडली श्री राधे,

माना की मैं पतित बहुत हु,
तेरो पतित पवन है नाम लाडली श्री राधे,
एक नजर किरपा की करदो.......

जू तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना नही कोई हिसाब लाडली श्री राधे,
एक नजर किरपा की करदो.......

चंदर सखी बज वाल कृष्ण शवि,
तेरे चरणों में जाऊ बल्हार लाडली श्री राधे,
एक नजर किरपा की करदो
download bhajan lyrics (2990 downloads)