मेरे साथ में साँवरा चल रहा है

मेरे साथ में साँवरा चल रहा है,
राह के कांटे सभी चुन रहा है,

अपनों ने जब से किया था किनारा,
हारा मैं हारा मेरे श्याम हारा,
दर दर की ठोकर खा कर मैं आया,
तुम्ही श्याम हारे को देते सहारा,
मेरे साथ में साँवरा चल रहा है

याहा भी जाऊ तेरा गुण मैं गाऊ,
वह पर मैं बाबा तुझे साथ पाउ,
तेरे साथ से चल रही ज़िंदगी है,
अंधेरो में भी मिल रही रोशनी है,
मेरे साथ में साँवरा चल रहा है

क्या क्या दिया है कैसे मैं बताऊ,
बिगड़े बनाये काम कितने गिनाऊ,
जब भी पुकारू तुझे मेरे बाबा,
दौड़ के आये श्याम देता सहारा,
मेरे साथ में साँवरा चल रहा है
श्रेणी
download bhajan lyrics (873 downloads)