राधा नाम गाते गाते मेरी उम्र बीत जाये

राधा नाम गाते गाते मेरी उम्र बीत जाये,
मुझे मौत भी जो आये चौकठ पे तेरी आये,
राधा नाम गाते गाते मेरी उम्र बीत जाये,

जीवन की सारी खुशिया राधा नाम पर लुटा दू,
तेरी एक नजर पे श्यामा सारा जीवन बिता दू,
तेरे नाम का जो पगल वो हमेशा मुस्कुराये,
राधा नाम गाते गाते मेरी उम्र बीत जाये,

मैं हु तेरा दीवाना मेरी आरजू यही है,
राधा नाम पे झुके सिर येही मेरी बंदगी है,
तुझे इस कदर मैं चाहु तू खुद को भूल जाये,
राधा नाम गाते गाते मेरी उम्र बीत जाये,

दिल की यही तमना सुन लो श्यमा प्यारी,
बरसाने में रहु मैं चढ़ी रहे खुमारी,
ब्रिज का बच्चा बच्चा राधा नाम गुण गुनाये,
राधा नाम गाते गाते मेरी उम्र बीत जाये,
श्रेणी
download bhajan lyrics (864 downloads)