राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे
राधे, राधे राधे, बरसाने वाली राधे ॥
कान्हा के, ज़िया को, लुभाने वाली राधे
बोले हैं ॥ । साँसे, राधे नाम ॥
हो, सुबह हो याँ शाम, जप ले, राधे नाम ।
राधे, राधे राधे, बरसाने वाली राधे...
आँखों में भी हो राधे, साँसों में में भी हो राधे,
कर तूँ राधे की बातें, मिल जाए युँ सौगातें ।
हो जाए मन ये ग़ुलाम ॥
हो सुबह हो याँ शाम, जप ले राधे नाम ।
राधे, राधे राधे बरसाने वाली राधे...
रट नाम राधे राधे, पूरे हो काम आधे,
तूँ राधे नाम गा ले, मन, राधे में लगा ले ॥
जाएँगे रीझे घनश्याम ॥
हो सुबह हो याँ शाम, जप ले राधे नाम ।
राधे, राधे राधे, बरसाने वाली राधे...
राहें और ये ठिकाना, सब झूठा है अफसाना,
बन राधे का दीवाना, ना दूर कहीं जाना ॥
चरणों में इनके सारे धाम ॥
हो सुबह हो याँ शाम, जप ले राधे नाम ।
राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल