न कोई डर न कोई फिकर, ओर न कोई जंजाल है
संग मेरे महाकाल है, संग मेरे महाकाल है
महाकाल के नाम से ही मेरा जीवन आज कमाल है
संगमेरे महाकाल है, संग मेरे महाकाल है
महाकाल है मेरे स्वामी, और में इनका दास
महाकाल के दास कभी भी, रहते नहीं उदास
ना कोई चिंता ना कोई भय, और न दुखो का जाल है
संग मेरे महाकाल है...
वो अविनाशी घट घट वासी, शम्भु मेरे महाकाल
साथ में है जब महाकाल तो क्या ही बिगाड़े काल
मृत्युंजय महाकाल को मन को जपता अब हर हाल है...
संग मेरे महाकाल है संग मेरे महाकाल है।