भोला नाचे मेरा श्मशानों में

भोला नाचे मेरा श्मशानों में

भोला, नाचे मेरा, श्मशानों में,
शिव, नाचे मेरा, श्मशानों में ॥
वो रहता, अकेला, वीरानों में... ॥
भोला, नाचे मेरा, श्मशानों में,
शिव, नाचे मेरा, श्मशानों में ॥

हाथ में डमरु, जटा में गंगा,
नाम है भोला, मस्त मलंगा ।
नील कंठ, कहलाता है वो,
पीता है, दुनियाँ की भंगा ॥
उस पे, रहमत, हो जाती जब ॥
है ये, नाम, दीवानो में...
भोला, नाचे मेरा, श्मशानों...

वो चाहे तो, मिलता खाना,
न चाहे, भूखे सो जाना ।
वो ही सब को, देता साँसे,
वो ही जाने, कब मर जाना ॥
वो ही, जल में, वो ही थल में ॥
वो ही, है, तूफानों में...
भोला, नाचे मेरा, श्मशानों...

शिव के हाथ में, दुनियाँ सारी,
वो ही, नर है, वो ही नारी ।
गुस्से में, शंका मिले शकंर,
वैसे है, भोला भंडारी ॥
वो संदीप के, दिल में बस्ता ॥
मिलता, नहीं, दुकानों में...
भोला, नाचे मेरा, श्मशानों...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (27 downloads)