मेरी बिगड़ी बना दो देवा हम आए दर पे आज हो

मंगल के दाता बुद्धि विधाता सफल करो हर काज हो
मेरी बिगड़ी बना दो देवा हम आए दर पे आज हो

रिद्धिसद्धि के के दाता तुम हो दीनो के भाग्य जगाते
मन चाहा वर देते सबको, काम सभी के बनाते
झोलिया सबकी भरते देवा, हुआ ना कोई नाराज हो
मेरी बिगड़ी बना दो देवा हम आए दर

हार चढ़ाए फूल चढ़ाए और चढ़ाए मेवा
कुमकुम रोली का तिलक लगाएं करें रात दिन सेवा
काम भी के तुम्ही संवारें,मेरे सवारों आज हो
मेरी बिगड़ी बना दो देवा हम आए दर

हे दुख भनजन असुर निकंदन, महिमा तेरी निराली है
संकट में जिसने नाम पुकारा, छाये मुख पे लाली है
सफल ना होता काम कोई,तेरे बिना गणराज हो
मेरी बिगड़ी बना दो देवा हम आए दर

गायक एवं गीतकार :- राहुल पाल 7869529313



श्रेणी