किरपा करो हम पे घजा नन्द

किरपा करो हम पे घजा नन्द एह विधन हरता कहलाने वाले
तुम ही हो रिधि सीधी के दाता तुम ही हो मंगल कराने वाले
गणपति भ्प्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया

तुम्हारे जैसा देव न दूजा देवो ने भी तुझे पेहले पूजा,
सभी की झोली को भरने वाले सभी के दुखड़े मिटाने वाले
किरपा करो हम पे घजा नन्द एह विधन हरता कहलाने वाले

शरण में अपनी हमे भी रखना दया की दृष्टि सदा ही रखना
शिवम् की लजा तुम्हरे हाथो ऐह सब की लज्जा बचाने वाले
किरपा करो हम पे घजा नन्द एह विधन हरता कहलाने वाले

श्रेणी
download bhajan lyrics (827 downloads)