बड़ा ही पावन है मन भावन

तर्ज - हमदम मेरे मान भी जाओ....

बड़ा ही पावन , है मन भावन श्रावण का सोमवार है,
कालो के ये ,वो महाकाल है पूजे जिन्हें संसार है,

मस्तक पर है चंद्रमा , बहे गंगा की धारा,
तन पे भस्मी रमाये है  , पहने बाघम्बर प्यारा
सर्पो का हार है , दिव्य श्रंगार है
कानो में  बिछु के कुंडल , हाथो में डमरू की ढमकार,
बड़ा ही पावन , है मन भावन....

खोल खजाने बेठे है , मेरे महाकाल सरकार
मांगना है जो माँगलो , है जिनको जो दरकार
शिव भोले दानी है , दुनिया दीवानी है
दिलबर शैलू को संग ले , आया आज तेरे दरबार
बड़ा ही पावन , है मन भावन....


।। सिंगर शेलेन्द्र मालवीया ।।
इंदौर म.प्र .
।। रचना - दिलीप सिंह सिसोदिया ।।
 " दिलबर " नागदा म.प्र.

श्रेणी
download bhajan lyrics (740 downloads)