( तर्ज,थोड़ा देता है न ज्यादा देता है... )
फोटो खींच के बाबा तेरी सबको दिखानी है
सबसे प्यारा मेरा बाबा शीश का दानी है
तुझे तो मुस्कुराना है कुण - सा कार्ड छपवाना है
एक अच्छी सी फोटो पर जय श्री श्याम लिखाना हैं
बनवाकर फोटो घर पर लगवानी है
सबसे प्यारा मेरा बाबा शीश का दानी है....
छोटो सो काम है मेरो ना कोई धन लागे तेरो
जब भगत करें कीर्तन उसमें मन लागे तेरो
तेरी मेरी बाबा या प्रीत पुरानी है
सबसे प्यारा मेरा बाबा शीश का दानी है....
तेरे मंदिर में आए हैं तुम्हे लेकर ही जाएंगे
बाबा जाएगा उनके साथ जो ताली बजाएंगे
लक्की ने तो बाबा की महिमा मानी है
सबसे प्यारा मेरा बाबा शीश का दानी है....