मां के मंदिर में लगा दो टेलीफोन

मां के मंदिर में लगा दो टेलीफोन

मां के, मंदिर में, लगा दो टेलीफोन,
मैं, मईया जी से, बात करूंगी ॥

पहली बार, मैं मंदिर आई, बैठी मां के पास ॥
मां ने, रख दिया, सर पर हाथ,
मैं, मईया जी से, बात करूंगी ।
मां के, मंदिर में, लगा दो...

दूजी बार मैं, मंदिर आई, बैठी मां के पास ॥
मां ने, दे दिया, आशीर्वाद,
मैं, मईया जी से, बात करूंगी ।
मां के, मंदिर में, लगा दो...

तीजी बार मैं, मंदिर आई, बैठी मां के पास ॥
मां ने, पढ़ लिया, दिल का हाल,
मैं, मईया जी से, बात करूंगी ।
मां के, मंदिर में, लगा दो...

चौथी बार मैं, मंदिर आई, बैठी मां के पास ॥
मां ने, दे दिया, विद्या का वरदान,
मैं, मईया जी से, बात करूंगी ।
मां के, मंदिर में, लगा दो...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

download bhajan lyrics (20 downloads)