काली काली अमावस की रात में

काली काली अमावस की रात में,
काली निकली है भैरव के साथ में,
यह अमावस की रात बड़ी काली,
घूमने निकली मां महाकाली,
एक दानव का मुंड लिए हाथ में,
काली निकली है भैरव के साथ में,
काली काली....

केश बिखरे मां के काले काले,
नैना मैया के हैं लाल लाल रे,
काला कुत्ता है मैया के साथ में,
काली निकली है भैरव के साथ में,
काली काली....

रूप भैरव जी का काला काला,
यह तो है मैया काली का लाला,
बेटा घूमने चला मां के साथ में,
काली निकली है भैरव के साथ में,
काली काली....

वामन भैरव और 56 है करवा,
754 खेल रहे हो बरुआ,
चौसठ जोगणिया मैया के साथ में,
काली निकली है भैरव के साथ में,
काली काली....

मैया काली के मुख से निकले ज्वाला,
गले पहने है मुंडो की माला,
रूहै कापे हैं राही की रात में,
काली निकली है भैरव के साथ में,
काली काली अमावस की रात में,
काली निकली है भैरव के साथ में।
download bhajan lyrics (517 downloads)