लिख ले मेरा नाम भवानी

तू लिख ले मेरा नाम भवानी, अपने दिवानो मे।
यही भेजूं मै पैगाम, हमारे सभी तरानो मे।

जिस पन्ने पर नाम लिखा है भैरो बाबा का।
वहीं लिख दे मेरा नाम, भवानी अपने दिवानों मे।
तू लिख ले मेरा नाम भवानी अपने दिवानों मे।

जिस पन्ने पर नाम लिखा है अंजनि लाला का।
वहीं लिख दे मेरा नाम, भवानी अपने दिवानों मे।
तू लिख ले मेरा नाम भवानी अपने दिवानों मे।

जिस पन्ने पर नाम लिखा जंगल के राजा का।
वहीं लिख ले मेरा नाम,भवानी अपने दिवानों मे।
तू लिख ले मेरा नाम भवानी अपने दिवानों मे।
वहीं लिख दे मेरा नाम, भवानी....