हमारे दो ही रिश्तेदार - शिव भजन

हर हर शंभु, हर हर शंभु, शंभु भोले
बम बम भोले, बम बम भोले, डमरू बोले

हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही रिश्तेदार ।
एक हमारे डमरू वाले, दूजी सिंह सवार ॥
हमारे दो ही रिश्तेदार, हमारे दो ही...
एक हमारे भोले बाबा, दूजी गौरां माँ सरकार ।
हमारे दो ही रिश्तेदार हमारे दो ही...

एक तो है कैलाश के वासी,
दूजी है वो कटड़ा निवासी ।
एक चलाए संसार सारा,
दूजी पालन हार ॥
हमारे दो ही रिश्तेदार...

एक बजाए डम डम डमरू,
डम डम डमरू, डम डम डमरू ।
एक बजाए डम डम डमरू,
दूजी चलाए तलवार ॥
हमारे दो ही रिश्तेदार...

एक रमाए अंग विभूति,
अंग विभूति, अंग विभूति ।
एक रमाए अंग विभूति,
दूजी करे श्रृंगार ॥
हमारे दो ही रिश्तेदार...

एक तो खावे भांग धतूरा,
भांग धतूरा, भांग धतूरा ।
एक तो खावे भांग धतूरा,
दूजी खावे पकवान ॥
हमारे दो ही रिश्तेदार...

एक करे नंदी की सवारी,
नंदी की सवारी नंदी की सवारी ।
एक करे नंदी की सवारी,
दूजी सिंह सवार ॥
हमारे दो ही रिश्तेदार...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी