चले आना राधा रानी

कभी रानी बनके, कभी मुरली धुन में चले आना,
राधा रानी चले आना ।

तुम वृंदावन से आना,
तुम वृंदावन से आना,
श्याम का नाम लेकर, प्रेम संदेश लेकर चले आना,
राधा रानी चले आना ।

तुम माधुरी स्वर में आना,
तुम माधुरी स्वर में आना,
हाथ में फूल लेकर, मन में श्याम लेकर चले आना,
राधा रानी चले आना ।

श्रेणी