साँवरिया सज धज बैठा खाटू राजस्थान में
चर्चा सकल जहान में हां...
श्याम का घूँघरवाला बाल, उसपे मोर मुकुट बेमिशाल
केशरिया बागा पहने बैठा देखो शान में ।चर्चा सकल...
श्याम है तीन बाण का धारी, ये है कलयुग का अवतारी
जिसने शीश दिया था प्रभु को अपना दान में ।चर्चा सकल...
श्याम का मेला लागे प्यारा, गूंजे गली गली जयकारा
रहता विकास हरदम, तेरे ही गुणगान में ।चर्चा सकल...
गायक विकास झा 7980672853
लेखक विकास झा (कोलकाता)