तुझे देख देख कान्हा तेरी प्रीत क्या मैं जाना

तुझे देख देख कान्हा तेरी प्रीत क्या मैं जाना,
मैंने तो बस ये माना मैं हो गया दीवाना,
देखो न ऐसे मोहे श्याम हाये जीया मचल मचल जिया मचल मचल जाए,
तुझे देख देख कान्हा तेरी प्रीत क्या मैं जाना,

इतना मैं चाहू तुझे कैसे बताऊ तुझे
देखू मैं जलवे तेरे मन के आंगन में मेरे,
पाऊ तुझे मैं दिल के पास जीया मचल मचल जिया मचल मचल जाए,
तुझे देख देख कान्हा तेरी प्रीत क्या मैं जाना,

चरणों में देदे जगह जीने की देदे वहजा ,
किरपा जो तेरी पाऊ भव से मैं भी तर जाऊ
इतना तू कर एहसान
जीया मचल मचल जिया मचल मचल जाए,
तुझे देख देख कान्हा तेरी प्रीत क्या मैं जाना,

नजरो में तू है बसा छा गया तेरा नशा
मैंने हर रिश्ता तोडा तुजसे बस नाता जोड़ा हर्ष हुआ मैं तेरा श्याम
जीया मचल मचल जिया मचल मचल जाए,
तुझे देख देख कान्हा तेरी प्रीत क्या मैं जाना,

download bhajan lyrics (702 downloads)