गणपति मेरी कुटिया में
धुन- साँवरे से मिलने का सतसंग
गणपति मेरी, कुटिया में,
आके भाग्य जगाना है ॥
भाग्य, जगाना है,
तुम्हें, भाग्य जगाना है ॥
हो,आ कर, मेरी कुटिया में ॥
तुम्हें, दर्श दिखाना है...
गणपति मेरी, कुटिया में...
गणपति मेरी, कुटिया में,
भोले, बाबा को, लाना है ॥
हो, डम डम, डमरू बाजे ॥
गौरा, मईया को, नचाना है...
गणपति मेरी, कुटिया में...
गणपति, मेरी कुटिया में,
कृष्णा जी को लाना है ॥
हो, मुरली की, धुन बाजे ॥
राधा, रानी को, नचाना है...
गणपति मेरी कुटिया में...
गणपति मेरी, कुटिया में,
राम, जी को, लाना है ॥
हो, सीता, जी की, पायल बाजे ॥
हनुमत को, नचाना है...
गणपति मेरी कुटिया में...
गणपति मेरी, कुटिया में,
मईया, जी को, लाना है ॥
हो, जयकारा, ऐसे गूंजे ॥
सारे, भक्तों को, नचाना है,
गणपति मेरी, कुटिया में...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल