गणेशा चले आए हाय धीरे धीरे
गणेशा, चले आए, हाय धीरे धीरे ॥
गणपति, चले आए, हाय धीरे धीरे ॥
हाय, धीरे धीरे, हाय होले होले ॥
गणेशा, चले आए, हाय...
सुंदर सा मुखड़ा, सूंड विशाला ।
हो सूंड विशाला, हो सूंड विशाला ।
गले में उनके, दुर्वा की माला ॥
हो दुर्वा की माला, हो दुर्वा की माला ।
मूषक, दौड़े आए, हाय धीरे-धीरे ।
गणेशा, चले आए, हाय...
रिद्धि, भी आई संग, सिद्धि भी आई ॥
हो रिद्धि भी आई, हो सिद्धि भी आई ।
संग, में अपने, खुशियाँ लाई ॥
खुशियाँ लाई, हो खुशियाँ लाई ।
शुभ, लाभ चले आए, हाय धीरे-धीरे ।
गणेशा, चले आए, हाय...
जिस घर में, मेरे गणपति आएँ ।
हो गणपति आएँ मेरे, गणपति आएँ ।
रोग, दोष, संकट मिट जाए ॥
हो रोग मिट जाएँ , हो संकट मिट जाएँ ॥
भगत, खुशियाँ मनाएँ, हाय धीरे धीरे ।
गणेशा, चले आए, हाय...
मेवा, भी लाई मैं, लड्डू भी लाई ।
हो लड्डू भी लाई मैं, मेवा भी लाई ।
मोदक, भी लाई मै, गन्ना भी लाई ॥
हो मोदक भी लाई मैं गणना भी लाई ।
बप्पा, भोग लगाए, हाय धीरे-धीरे ।
गणेशा, चले आए, हाय...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल