मुरलीवाला साथ हैं तो ड़र काहे का

भजन की तर्ज - जनम जनम का साथ हैं

मुरलीवाला साथ हैं , तो ड़र काहे का,
सर पर उसका हाथ हैं , तो ड़र काहे का,
वृन्दावन की इस नगरी में, मिल गया साथ तुम्हारा ,

बिहारी जी के मंदिर, फिर से हम जाए,
कान्हा जी के दर्शन, फिर से कर आए,
उनके दर्शन हो जाए तो हो उद्धार हमारा,

मुरलीवाला साथ हैं , तो ड़र काहे का,
सर पर उसका हाथ हैं , तो ड़र काहे का,

जब भी ये तन त्यागु , त्यागु वृन्दावन में,
फिर जो जनम पाऊ, पाऊ वृन्दावन में,
अब तेरा वृन्दावन ही, मेंरा हे सहारा,

मुरलीवाला साथ हैं , तो ड़र काहे का,
सर पर उसका हाथ हैं , तो ड़र काहे का,

जय हो कृष्ण कन्हैया, जय हो बाँके बिहारी,
सारे जग से प्यारी, भक्ति ये तुम्हारी,
तेरी भक्ति से ही मेंने, जीवन ये सुधारा,

मुरलीवाला साथ हैं , तो ड़र काहे का,
सर पर उसका हाथ हैं , तो ड़र काहे का,

Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore
Bhajan Voice - Jay Prakash & Priya Verma, Indore

श्रेणी