राधा रानी की पायल बजी
हो, हो, हो... राधा, रानी की, पायल बजी ॥
पायल, बजी, और बजती रही ॥
हो, हो, हो... राधा, रानी की, पायल...
पायल, पहन राधा, बागों में गई थी ॥
हो, हो, हो... एक, मालिन के, मन में बजी ॥
हो, हो, हो... राधा, रानी की, पायल...
पायल, पहन राधा, तालों में गई थी ॥
हो, हो, हो... एक, धोबिन के, मन में बजी ॥
हो, हो, हो... राधा, रानी की, पायल...
पायल, पहन राधा, कुयों में गई थी ॥
हो, हो, हो... वो तो, सखियों के, मन में बजी ॥
हो, हो, हो... राधा, रानी की, पायल...
पायल, पहन राधा, महलों में गई थी ॥
हो, हो, हो... वो तो, गोपियों के, मन में बजी ॥
हो, हो, हो... राधा, रानी की, पायल...
पायल, पहन राधा, कीर्तन में गई थी ॥
हो, हो, हो... वो तो, भक्तों के, मन में बजी ॥
हो, हो, हो... राधा, रानी की, पायल...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल