लाल लंगोटो बाला हाथ मे गोटो

लाल लंगोटो बाला हाथ मे गोटो,
थारी जय हो पवनकुमार मैं वारी जाऊ बजरंग बाला जी,

मां अंजनि का लाडला ,
थें तो राम जी का कहिजो दास,

लंका जाय सिया सुध लाये ,
थें तो राम जी का सरिया काज,

तेल सिन्दूर थांके अंग चढ़े ,
कोई मंगल और शनिवार,

सालासर थांको धाम निरालो ,
कोई धजा फडुके आसमान,

चेनसिंह चरणा को चाकर ,
म्हाने दो भक्ति वरदान,

भजन गायक - चम्पा लाल प्रजापति
89479-15979
download bhajan lyrics (1068 downloads)