लगा दी अर्जी अब आगे बजरंगबली की मर्जी

लगा दी अर्जी,
अब आगे बजरंगबली की मर्जी,
जो होगा सो देखा जायेगा,
अब आगे बजरंगबली की मर्जी…….

आपने राम के काज किये,
मेरी भी लाज रखों ना,
दर दर मैं भटका हु,
झोली मेरी भर दोना,
कर दो भला मेरे दाता,
बड़ी उम्मीद से लगाई अर्जी……

क्या माया क्या संसार,
दे दे अपनी भक्ति का दान,
अपनी शरण मे बुलालो,
हे बलवीरा जय हनुमान,
राह दिखोओ हनुमन्ते,
छोड़ दी मै ने सारी खुदगर्जी……….
download bhajan lyrics (333 downloads)