यह दाने दार माला मेरे किस काम की

यह दानेदार माला मेरे किस काम की,
इसमें तस्वीर नहीं है मेरे श्री राम की……

देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
सीता का पता लगाना इनका ही काम है,
यह दानेदार माला…..

देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
मुदरी मां को पहुंचाना इनका ही काम है,
यह दानेदार माला…..

देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
लंका में आग लगाना इनका ही काम है,
यह दानेदार माला……

देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
सागर पर पुल बनवाना इनका ही काम है,
यह दानेदार माला……

देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
सूरज को मुख में दवाना इनका ही काम है,
यह दानेदार माला……

ओ मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
पर्वत से बूटी लाना इनका ही काम है,
यह दानेदार माला……
download bhajan lyrics (425 downloads)