तूने लाखों की बिगड़ी बनाई रे
तूने, लाखों की, बिगड़ी बनाई रे,
तेरी, जय हो, कालका माई रे ॥
तेरी, जय हो, कालका माई रे,
तेरी, जय हो, कालका माई रे ।
तूने, लाखों की, बिगड़ी...
तूने, गणपत की बनाई,
तूने, भोले की बनाई ॥
तूँ तो, गौरा, रूप में, आई रे,
तेरी, जय हो, कालका माई रे ।
तूने, लाखों की, बिगड़ी...
तूने, ब्रह्मा की बनाई,
तूने, विष्णु की बनाई ॥
तूँ तो, लक्ष्मी, रूप में, आई रे,
तेरी, जय हो, कालका माई रे ।
तूने, लाखों की, बिगड़ी...
तूने, राम की बनाई,
तूने, हनुमत की बनाई ॥
तूँ तो, सीता, रूप में, आई रे,
तेरी, जय हो, कालका माई रे ।
तूने, लाखों की, बिगड़ी...
तूने, कान्हा की बनाई,
तूने, दाऊ की बनाई ॥
तूँ तो, राधा, रूप में, आई रे,
तेरी, जय हो, कालका माई रे ।
तूने, लाखों की, बिगड़ी...
तूने, बेटे की बनाई,
तूने, बेटी की बनाई ॥
तूँ तो, मईया, रूप में, आई रे,
तेरी, जय हो, कालका माई रे ।
तूने, लाखों की, बिगड़ी...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल