शेर पे आजा मैया तु दर्श दिखा जा मैया

माँ शारदे भवानी है तू बड़ी कल्याणी,
ज्योता वाली मेहरा वाली मेरी भर दे झोली खाली,
शेर पे आजा मैया तु दर्श दिखा जा मैया,

सारे जग में नाम तेरा तेरा ही है उजियारा,
मिटे सब की साड़ी ही भलाई गंगा की पावन धारा,
तेरे नाम कई तेरे धाम कई है शक्तिशाली माँ मेरी,
शिव भ्र्म विष्णु गाये माँ स्तुति माँ महिमा की माँ बात तेरी,
तू भाग्ये जगा जा मैया तू दर्श दिखा जा मैया,
शेर पे आजा मैया तु दर्श दिखा जा मैया,

तेरी महिमा कौन न जाने भ्र्म शिव के मन भाति,
मम लक्ष्मी रूप में माँ मेरी तुम भंडारे सब भर जाती,
जो आलस छोड़ करे गुण गान माँ उनको सुख तू पोहचानती,
हम शीश जुका कर कहते मन की आस पूरी करो दादी,
तू बिगड़ी बना जा मैया  तू दर्श दिखा जा मैया,
शेर पे आजा मैया तु दर्श दिखा जा मैया,

जगजनी माँ माफ़ करदो जो किये है पाप बड़े,
अनजान थे जो कुछ समजे न तेरे चरणों में हम मात पड़े,
मुस्कान करे गुणगान तेरा माँ ये भी है सौगात तेरी,
तेरी रचना से है  ही जग सारा माँ चमक दामिनी है मेरी,
तू पार लगा जा मैया तू दर्श दिखा जा मैया,
शेर पे आजा मैया तु दर्श दिखा जा मैया,
download bhajan lyrics (804 downloads)