बंधन टूटे ना सांवरिया

बंधन टूटे ना, सांवरिया ।
राम करे पिया, तेरी उम्र में लग जाए मेरी उम्र भी ॥

लाल बसंती नीले काले,
कच्चे जगत के हैं रंग सारे ।
मैंने तो तेरे प्रेम के पक्के रंग में,
रंग ली चुनरिया ॥

मीरा कृष्ण के गीत सुनाए ।
मीरा जीया प्रिया तेरे गुण गाए ।
मीरा कृष्ण की प्रेम पुजारन,
अपने पीया की मैं बावरिया ॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (1702 downloads)