कृष्णा कृष्णा बोलो राधे राधे बोलो,
आये जो राधे कृष्णा के दर पे,
उनपे तो सारी खुशिया है बरसे,
उनके दर्शन को मंदिर हम जाये गे,
अपने दामन में खुशिया भर लाये गे,
आये जो राधे कृष्णा के दर पे,
बरसो से अपना खवाब था तीरथ को जाये हम,
फूलो को माला साथ ले प्रभु को सजाये हम,
अपनी तमना आज सभी तुझको बताये हम,
लेकर परशाद हाथ में मंदिर को जाये हम,
तेरे सिवा न कोई है अपना जहां में सिमटी है सारी श्रिस्ति ये कृष्णा के नाम में,
आये जो राधे कृष्णा के दर पे.......
तेरी दया से हे प्रभु विशरे भी मिलते है,
तेरी दया से धरती पे ये फूल खिलते है,
आये यहाँ पे जुढ़ गए रिश्ते जो टूटे थे चलने लगे है साथ सब पीछे जो छूटे थे,
जाने क्या तू कब करदे माया कमाल है,
कहते तभी लोक ये तू बेमिसाल है,
आये जो राधे कृष्णा के दर पे