तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं हो जाऊं

मेरे श्याम धणी सरकार दुनिया से गई मैं हार
ना दुःख अब सेह पाऊं तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं

दुनिया की सताई बाबा दिन रात में रोती हूँ
रो रो के अँसुअन से बाबा मुखड़ा धोती हूँ
मेरी सुन ली करूँ पुकार हे बाबा लखदातार ना अब मैं सो पाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं हो जाऊं  ..............

झूठा है जग सारा मतलब के नाते हैं
जब तक जेब में पैसा सब साथ निभाते हैं
ये मोह माया जंजाल बाबा रख ले मेरा ख्याल सफल मैं हो जाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं हो जाऊं  ..............

हारे हुए को बाबा तुमने जिताया है
याद करे जो तुझको तूने साथ निभाया है
मोना प्रिंस को बाबा तार हे लीले के असवार दर्श तेरा पाऊं
मेरे सर पे रख दे हाथ तेरी कृपा पाऊं
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं हो जाऊं  ..............

श्रेणी
download bhajan lyrics (1013 downloads)