राधा के संग हो शादी मेरी,
मेरे बाबा को इतना बतलाना,
मैया मेरी मैया मेरी,
मेरा राधा से रिश्ता पुराना,
हुआ जिसका ये श्याम दीवाना,
मुरली की धुन पे वो नाचे,
और नाचे ये संग तेरा कान्हा,
नन्द बाबा और दाऊ भाइयाँ को भेजो शगुन देके बरसाना,
मैया मेरी मैया मेरी,
मेरा इतना काम करो मैया,
नहीं बोले गये तुमसे कन्हियाँ,
नहीं खाऊगा मैं माखन तेरा नहीं चारु तेरी गइयाँ,
राधा का श्याम वो चकोरी मेरी,
सन्देश उस घर पहुंचना,
मैया मेरी मैया मेरी,
जब आये गी राधा की डोली,
होगी देख मग्न सूरत भोली,
गये सोनू कौशिक ये मगन हो भरे खुशियों से इसकी भी झोली,
कप्तान शर्मा भी दीवाना तेरा रहता जो इस मेहला हरियाणा,
मैया मेरी मैया मेरी,