हे योगेश्वर हे परमेश्वर

हे योगेश्वर हे परमेश्वर,
ऐसी कृपा प्रभु हम सब पर कर,

सत्य मार्ग के बनकर साधक,
बढ़ते रहें सदा कर्तव्य पथ पर,
हे योगेश्वर हे ......

ना घबराए ना उकताए,
ऐसा साहस विश्वास दो भर,
हे योगेश्वर......

छा जाए आह्लाद मिट जाए विषाद,
सुख शांति सदभावना हो घर घर,
हे योगेश्वर...

युक्त हो शुद्ध हो आहार व्यवहार,
याद बनी रहे प्रभु तेरी हर पल,
हे योगेश्वर....

भारत माता का मान बढ़ाएं ,
जियो गीता की प्रेरणा पाकर,
हे योगेश्वर.....

गुरुवर का सपना साकार होगा,
गीता जी घर घर का श्रृंगार होगा,
हे योगेश्वर.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1091 downloads)