लेते हैं विदा हम आपसे गलती क्षमा करना

लेते हैं विदा हम आपसे गलती क्षमा करना,
लेते हैं विदा हम आपसे श्री श्याम भजन गा कर गलती क्षमा करना,

माताओं बहनों को प्रणाम हमारा है,
सब सुनने वालों को प्रणाम हमारा है,
कुछ कहने सुनने में हमसे कोई भूल हुई हो तो,
गलती क्षमा करना.......

कैसे चुकाएंगे जो प्यार मिला हमको,
कैसे भुलाएंगे जो दुलार मिला हमको,
हम कामना करते हैं प्रभु से मिलते रहे हर बार,
बढ़ता रहे यह प्यार...गलती क्षमा करना ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1151 downloads)