भरोसे हम तो बाबा के

भरोसे हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा......

वो हारे का सहारा,
सलोना प्यारा प्यारा,
गरीबों का गुजारा,
चलाने वाला वो,
संभालेगा वो ही आके,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसें हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा......

वो बांहो में झुलाए,
या चरणी लगाए,
हंसाए या रुलाए,
के चाहे जो भी हो,
वो जाने जिस तरह राखे,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसें हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा......

हमारा यहां क्या है,
उसी का तो दिया है,
दयालु दरिया है,
उसी का दिल तो,
पड़े है हम शरण याके,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसें हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा..........

मिलेंगे बिछड़े भी,
कटेंगे झगड़े भी,
बसेंगे उजड़े भी,
बसाएगा भी वो,
फिक़र ‘लहरी‘ करें काहे,
जो होगा देखा जाएगा,
भरोसें हम तो बाबा के,
जो होगा देखा जाएगा......
download bhajan lyrics (450 downloads)