हर मंदिर में श्याम होना चाहिए

गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
दुनिया में हारे का सहारा केवल बाबा श्याम है,
हारे हुए को जीत दिलाना बाबा की पहचान है,
दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए………

अगर श्याम से मिले ना होते रह जाते हैं मझधार में,
भूले भटके भी नहीं आती खुशी मेरे परिवार में,
दिल इसपे कुर्बान होना चाहिए……

जैसा मेरा काम हुआ भाई इस दुनिया का काम हो,
हो चाहे मंदिर किसी देव का उस श्याम हो,
इतना तो सम्मान होना चाहिए….

‘बनवारी’ गर मिलो किससे उसको जय श्री श्याम कहो,
हाथ जोड़ कर बार बार तुम जय हो खाटू धाम कहो,
इतना तो गुणगान होना चाहिए………

download bhajan lyrics (594 downloads)