श्याम जन्म दिन तेरा सब नाचे गाये गे

श्याम जन्म दिन तेरा सब नाचे गाये गे,
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आयेगे,

केक बनाया बाबा बड़े प्रेम भाव से,
भोग लगाओ बाबा तुम्हे अपने हाथ से,
चांदी के पलने में हम तुम झुलाये गे,.
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आयेगे,

काजल का टिका माथे सँवारे लगा दू चुन चुन के कालिया तेरा मंदिर सजा दू,
झलक निहारे तेरी इस दिल में वसाये गे.
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आयेगे,

तुमको निहारे हर पल मेरी निगाहें,
रितु दीवानी तेरी तुम को ही चाहे,
सोनी मरते दम तक ये प्रेम निभाए गे,
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आयेगे,

download bhajan lyrics (1157 downloads)