आज अंधेरे में है हम इंसान

आज अंधेरे में है हम इंसान,
ज्ञान का सूरज चमका दे भगवान
आज अंधेरे में है हम इंसान,
ज्ञान का सूरज चमका दे भगवान

भटक रहे हमें राह दिखा दे,
भगवान राह दिखा दे
भटक रहे हमें राह दिखा दे,
भगवान राह दिखा दे

कदम कदम पर किरण बिछा दे,
भगवन किरण बिछा दे
कदम कदम पर किरण बिछा दे,
भगवन किरण बिछा दे

इन् अखियन को प्रभु करा दे,
इन् अखियन को प्रभु करा दे,
ज्योति से पहचान
ज्योति से पहचान

आज अंधेरे में है हम इंसान,
ज्ञान का सूरज चमका दे भगवान

हम तो है संतान तिहारी,
प्रभु संतान तिहारी
हम तो है संतान तिहारी,
प्रभु संतान तिहारी

तेरी दया के हम अधिकारी,
प्रभु है हम अधिकारी
तेरी दया के हम अधिकारी,
प्रभु है हम अधिकारी

दुनिया होवे सुखी हमारी,
दुनिया होवे सुखी हमारी,
ऐसा दे वरदान
ऐसा दे वरदान

आज अंधेरे में है हम इंसान
ज्ञान का सूरज चमका दे भगवान
श्रेणी
download bhajan lyrics (990 downloads)