एक प्यार का बंधन है

तर्ज- एक प्यार का नगमा है...
एक प्यार का बंधन है , रिस्ता ये पुराना है
जीवन साथी जन्मो के , हमे प्रीत निभाना है
एक प्यार का बंधन है.....

जीवन की राहो में , आये है सुनहरे पल
सुख दुख के हम साथी , चले साथ सदा हरपल
ये एनिवर्सरी हमको , खुशियो से मनाना है
जीवन साथी जन्मो के , हमे प्रीत निभाना है
एक प्यार का बंधन है.....

तुम दीप हो में ज्योति , जैसे सीप में हो मोती
सरला अजय जी की , हो जाये अमर प्रीति
बाबोसा का इस परिवार से , रिस्ता पुराना है
जीवन साथी जन्मो के , हमे प्रीत निभाना है
एक प्यार का बंधन है.....

    ।। सिंगर शेलेन्द्र नीलम मालवीया।।
  ।। रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया।।
    "  दिलबर "  नागदा जक्शन म.प्र.
               मो. 9907023365

श्रेणी
download bhajan lyrics (772 downloads)