तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से

तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से हुए उजाले ओ बाबा ऐसे,
आई बहारे जीवन में मेरे है प्यारे हम भी तो तेरे जैसे,
तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से....

बगे तुम्हारी जे ज़िंदगी भी,
जैसे हो प्यासा कोई पपीहा,
तुम्हारे अलफ़ाज़ लवो पे इसको,
बया करे तो करे भी कैसे,
तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से

जो वक़्त गुजरे यादो में तेरी,
वो वक़्त होते है आबाद सारे,
नजर रूहानी जो हमने पाई,
महके गुणों का चमन हो जैसे,
तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से....

आई बहारे जीवन में मेरे,
है प्यारे हम भी तेरे जैसे,
तुम्हारी महोबत की रोशनी से....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1044 downloads)