नैया मेरी मझधार सँवारे

नैया मेरी मझधार सँवारे,
तू आके लगा जा इसे पार सँवारे,
नैया मेरी मझधार सँवारे,

आँखों से अंसुवन धारा बस बहती ही जावे,
ना ही किनारा सूजे कोई नाम तेरा ही गावे,
हारा हु आजा एक बार सांवरे,
नैया मेरी मझधार सँवारे,

बीच भवर हिचकोले खाये सूजे नहीं किनारे,
डूभ गई संवारा तो अगर हसे गा जग सारा,
मैं रो रो रहा हु उतार सांवरे,
नैया मेरी मझधार सँवारे,

गम के बादल मेरे सिर पे मंडराते ही जावे,
पार तुम्ही को करनी है फिर क्यों तू देर लगावे,
बोल तेरा क्या है विचार सांवरे,
नैया मेरी मझधार सँवारे,

तेरी नैया तेरा किनारा तू ही पार लगावे,
देवकी नंदन क्या डरना बाबा रस्ता दिख्लावे,
तू ही तो है मेरी सरकार सांवरे
नैया मेरी मझधार सँवारे,
download bhajan lyrics (853 downloads)