तेरी ज्योत जगाई है हमने

तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है__ 4
हमे दर्शन तो दिखलाजाना __4 बस इतना काफी है
तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है __2

फूलो से चुन चुन के कलिया राह बिछाई है __4
खाटू वाले श्याम धनी तेरी आस लगाई है__4
तू नीले चढ़कर आ जाना__4 बस इतना काफी है
तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है__ 4

दर्शन को है अंखियां प्यासी सुनले श्याम रे
कीर्तन से हम तुम्हे रिझावे सुनले श्याम रे
तू मोरछढ़ी लेरहजाना 2 बस इतना काफी है
तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है__ 4

रिंगस से लेकर निशान तेरे दर पे आते है
श्याम बहादुर आलू सिंह जी महिमा गाते है
सागर को दर्श दिखाजाना 2 बस इतना काफी है
तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है


Singer./। yrics girraj prajapati
download bhajan lyrics (182 downloads)