अपने चरणों की भक्ति भगवान् मुझे दे दो

अपने चरणों की भक्ति भगवान् मुझे दे दो ।

मैं भुला हुआ राही, नहीं कोई सहारा है ।
मझदार में हैं कश्ती, और दूर किनारा है ।
मुझे मंजिल मिल जाए, वो धाम मुझे दे दो ॥

इस जग से क्या लेना, मैं जग का सताया हूँ ।
ठुकरा के दुनिया को तेरी शरण में आया हूँ ।
प्रभु तेरा ही भजन करूँ, वह ज्ञान मुझे दे दो ॥

तेरे नाम की यह मस्ती मुझे ऐसी चढ़ जाए ।
पल पल तेरा नाम जपूँ, जो उल्फत बन जाए ।
खामोश रहूँ पी कर, यह जाम कुझे दे दो ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1777 downloads)