मैया जी का नाम बड़ा प्यारा

मैया जी का नाम बड़ा प्यारा मेरा जीवन सहारा ॥

जब मैया का मुखडा देखा ॥
बिसार गयी मै जग सारा मेरा जीवन सहारा ॥
मैया जी का नाम बड़ा प्यारा मेरा जीवन सहारा

जब मैया के हाथ निहारु ॥
आशीर्वाद मिला प्यारा मेरा जीवन सहारा॥
मैया जी का नाम बड़ा प्यारा मेरा जीवन सहारा

जब मैया की ज्योत जगाऊ॥
जगमग हुआ चमन सारा मेरा जीवन सहारा ॥
मैया जी का नाम बड़ा प्यारा मेरा जीवन सहारा

जब मैया के चरण पखेरु॥
ढुलक गयी आशुअन धरा मेरा जीवन सहारा ॥
मैया जी का नाम बड़ा प्यारा मेरा जीवन सहारा

जब मैया को भोग लगाऊ ॥
बारास गयी अमृत धरा मेरा जीवन सहारा ॥
मैया जी का नाम बड़ा प्यारा मेरा जीवन सहारा

जब्से इनकी शरण में आई ॥
बादल गयी जीवन धरा मेरा जीवन सहरा ॥
मैया जी का नाम बड़ा प्यारा मेरा जीवन सहारा

मैया जी का नाम बड़ा प्यारा मेरा जीवन सहारा ॥
download bhajan lyrics (971 downloads)