मेरी भगती में रंग मत

मेरी भगती में रंग मत डालो मेरी माँ,
बिआह करवाऊ कृष्ण से,

कृष्ण तो बेटी काला कहियो,
मैं तो मल मल के नेहलाऊ मेरी माँ,
बिआह करवाऊ कृष्ण से,
मेरी......

कृष्ण तो बेटी गउआ चरावे,
मैं तो हेर हेर लेआउ मेरी माँ,
बिआह करवाऊ कृष्ण से,
मेरी.....

कृष्ण तो बेटी रास रचावे,
मै तो झूम झूम के नाचू मेरी माँ,
बिआह करवाऊ कृष्ण से,
मेरी......

कृष्ण तो बेटी दरश दिखावे,
मैं तो दर्शन पाऊ मेरी माँ,
बिआह करवाऊ कृष्ण से,
मेरी......
श्रेणी
download bhajan lyrics (952 downloads)