तुझसे बड़ा साहूकार सांवरिया ना देखिया संसार में,
कई भिखारी बन गये राजा आके तेरे दरबार में,
तुझसे बड़ा साहूकार सांवरिया.....
जिस के सिर पे हाथ धरे तू उसकी मौज करवादे,
उसके आगे पीछे तू खिशियो की फ़ौज लगा दे,
प्रेम पिरोला बे है बाबा ओ फुला के हार में,
कई भिखारी बन गये राजा.....
है तेरे दरबार में बाबा दीवानों का मेला,
ग्यारस की है रात करोडो लाखो का है मेला,
सेठो के भी सेठ खड़े है बांधे हाथ कतार में,
कई भिखारी बन गये राजा.....
चरनजीत ने जीती बाजी तुझसे प्रीत लगा के,
तेरी साहूकारी के किस्से दुनिया ने सुनाके,
लूट रहा है रोल खा मन में प्यारे तेरे प्यार के,
कई भिखारी बन गये राजा